जिस पत्रकार / कार्यकर्ता के खिलाफ झूठी एफ आई आर होगी, संघ उसका सम्मान करेगा : अनिल अग्रवाल।

रायपुर। भारत सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध केंद्रीय सूचना आयुक्त की नियुक्ति करने के विरोध में 2 मार्च को रायपुर में छत्तीसगढ़ आर टी आई संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। छत्तीसगढ़ आर टी आई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया की केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के कई पद रिक्त पड़े हुए हैं, इन पदों पर नियुक्ति नही किये जाने से हजारों की संख्या में अपील प्रकरणों की सुनवाई लंबित हो रही है, जिससे सूचना का अधिकार कार्यकर्ता हतोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने इसे आरटीआई को खत्म करने की साजिश बताया। छत्तीसगढ़ आरटीआई संघ द्वारा इस संबंध में धरना स्थल बूढ़ापारा से मा. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

सोमवार बूढ़ापारा धरना स्थल पर ही सुविख्यात आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला व गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार किरीट ठक्कर का आरटीआई कार्यकर्ताओं ने शाल श्रीफल से सम्मान किया, संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिस जिस आरटीआई कार्यकर्ता पत्रकार पर पुलिस झूठा एफ आई आर दर्ज करेगी छत्तीसगढ़ आरटीआई संघ द्वारा उसका सार्वजनिक मंच से सम्मान किया जायेगा।

इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, नेहरू दूतकामडी, लक्ष्मीकांत निर्णजक, यशवंत निषाद, राजेन्द्र ओझा, विनय अग्रवाल, आनन्द शर्मा, अभिषेक सिंह, श्रीमती पूनम विश्वास आदि उपस्थित रहे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *