Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

मामा-भाँजा की तिकड़ी ने पत्रकार दम्पत्ति को दी जान से मारने की धमकी

हत्या का रचा षड्यन्त्र, पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद।

HIGHLIGHT

  • बिलासपुर एसपी ने पत्रकार दम्पत्ति की शिकायत को बताया बेहद संजीदा, एसडीओपी को दिए थे कार्रवाई के निर्देश
  • एसपी के निर्देश के बाद भी आरोपियों के खिलाफ नहीं लगाई गईं गैर-जमानती धाराएँ, पुलिसिया कार्रवाई में बरती गई लापरवाही

बिलासपुर :

बिलासपुर के पत्रकार दम्पत्ति को कोयला साइडिंग से संबंधित समाचार प्रकाशन से बौखलाए आपराधिक प्रवृत्ति के मामा-भांजे की तिकड़ी ने जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया ग्रुप में अश्लील गाली-गलौच करने के साथ हत्या करने का षड्यंत्र रचा गया। अवैध बंदूक व पिस्तौल दिखाकर घर में घुसकर हत्या करने की सरेआम धमकी दी गई।

इस मामले में पत्रकार दम्पत्ति ने मस्तूरी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। गंभीर शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मात्र मामूली धाराएँ लगाई गईं, जबकि गैर-जमानती धाराएँ लगाई जानी चाहिए थीं। इस पूरे मामले की शिकायत पत्रकार दम्पत्ति ने बिलासपुर एसपी से कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि जयरामनगर निवासी डी.पी. गोस्वामी, दैनिक नया इंडिया एवं न्यू इंडिया टाइम्स वेबसाइट, राष्ट्रीय हिंदी दैनिक पोर्टल न्यूज के पत्रकार हैं तथा समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ भी हैं। उनकी धर्मपत्नी दिव्या पुरी गोस्वामी भी पत्रकारिता से जुड़ी हैं। समाचार कवरेज के दौरान इनके द्वारा कोल वाशरी, कोल साइडिंग, विभिन्न कंपनियों एवं व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों के संबंध तथा स्थानीय प्रभाव को लेकर समाचार एकत्र कर प्रकाशित किए गए थे। प्रभावित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की आपत्तियों एवं चिंताओं को भी समाचार में स्थान दिया गया था।

इसी से बौखलाकर संबंधित कोल वाशरी, कोल डिपो एवं कोल साइडिंग से जुड़े लोगों ने संजय पांडेय, विकास तिवारी एवं अनुराग तिवारी, निवासी जयरामनगर, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर के माध्यम से पत्रकार दम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने हेतु सुपारी दी। आए दिन ये लोग सोशल मीडिया सहित प्रत्यक्ष रूप से घर के सामने आकर धमकियाँ दे रहे हैं। गोस्वामी परिवार को अपमानित करने के उद्देश्य से ये तीनों लगातार माहौल बना रहे हैं। जानलेवा षड्यंत्र एवं धमकियों के चलते दम्पत्ति अपना निजी कार्य भी सामान्य रूप से नहीं कर पा रहे हैं। चारों ओर भय व आशंका का वातावरण बना हुआ है।

पत्रकार दम्पत्ति के साथ आरोपियों द्वारा की गई आपराधिक गतिविधियों के संबंध में थाना मस्तूरी में दो अलग-अलग घटनाओं पर प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 415/2025 दिनांक 26.06.2025 एवं 548/2025 दिनांक 28.05.2025, धारा 79, 35 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत दर्ज की गई है। समय पर कठोर कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले और बढ़ गए हैं। दीपावली के समय 17 से 19 अक्टूबर 2025 के बीच आरोपियों द्वारा गोस्वामी परिवार के घर के सामने गाली-गलौच करते हुए धमकी दी गई कि उनका हाल भी बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जैसा किया जाएगा।

दिनांक 19.10.2025 को रात्रि लगभग 9 से 10 बजे के बीच अनुराग तिवारी अपने मामा संजय पांडे की फटाखा दुकान से षड्यंत्रपूर्वक निकलकर पत्रकार दम्पत्ति के घर के सामने रुका और गाली-गलौच की। इससे पूर्व भी ये तीनों कई बार असफल षड्यंत्र कर चुके हैं तथा निरंतर धमकियाँ दे रहे हैं। उचित कानूनी कार्रवाई न होने की स्थिति में पत्रकार दम्पत्ति की जान को गंभीर खतरा है। इनके पास आरोपियों के विरुद्ध दस्तावेजी साक्ष्य के साथ-साथ ऑडियो एवं वीडियो प्रमाण भी उपलब्ध हैं। यह दबाव इस उद्देश्य से बनाया जा रहा है ताकि दर्ज अपराध प्रकरण में समझौता कराया जा सके।

आरोपी संजय पांडे एवं उसके भांजों के विरुद्ध पत्रकारदम्पत्ति की शिकायत पर पूर्व में तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा अन्य पीड़ितों द्वारा भी लगभग 8–10 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। इसके बावजूद संबंधित पुलिस द्वारा हल्की धाराएँ लगाए जाने के कारण आरोपी लगातार गंभीर एवं गैर-जमानती अपराध करते जा रहे हैं।

इस पूरे मामले की शिकायत पत्रकार दम्पत्ति डी.पी. गोस्वामी एवं उनकी पत्नी दिव्या गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री, डीजीपी, आईजी बिलासपुर तथा बिलासपुर एसपी से की है और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी एवं गैर-जमानती धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page