Breaking : बालोद जिला के गुरूर विकासखंड आया कोरोना वायरस !
बालोद -: जिला के अन्य विकास खंड की तरह गुरूर विकासखंड में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दिया है। गुरूर के सभी आला अधिकारी अलर्ट मोड़ पर है। प्रवासी गर्भवती महिला की रिपोर्ट कल पाज़िटिव पाई गई थी जिसके बाद गुरूर के पेवंरो सोंहपुर सुर्रा भरदा को कंटेमेन्ट जोन में शामिल हुआ है; वहीं इसके 03 किमी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। जरूरी सामानों के सेवा जारी रहेगी।
गुरूर जनपद क्षेत्र के आला अधिकारी जो इस वक्त पुरे विकास खंड क्षेत्र में तत्परतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं उन सभी ने विकासखंड के नागरिकों से अपील की है कि लोग इस भयानक बिमारी के बारे में सिरीयस हो कर समझे और सुरक्षित रहने के लिए सरकार और स्वास्थय मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करें।
वही संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा के साथ क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि लोगों से अपिल करते हुए मास्क को अनिवार्य रुप से जीवन में शामिल करने की बात कही है।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9