होम आइसलेशन में ग्रामीण ने की आत्महत्या
फांसी के फंदे पर झूला…
कांकेर। होम आइसलेशन में रखे गए ग्रामीण द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह नरहरपुर ब्लॉक के धनोरा गांव का मामला है, जहां होम आइसलेशन में रखे गए ग्रामीण की लाश फंदे से लटकी मिली है।
बताया जा रहा है कि धनोरा क्वारेंटाइन सेंटर से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते ग्रामीण को होम आइसोलेट किया गया था।
फ़िलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है। छत्तीसगढ़ में क्वांरेटाइन सेंटरो पर लोगों की आत्महत्या कर मरने की लगातार मामला सामने आ रही है ज्यादातर मामलों में अब तक क्या जांच हुई है इस ओर पुछने वाला कोई नहीं है । सत्ताधारी दल के नेता तो दिन रात कागज के शेर बनाने में लगे हैं वहीं विपक्ष के सारे नेता कागज के शेर को दौड़ने में लगे हुये है। कोरोनावायरस से संक्रमण के बचाव और सुरक्षा के लिए लोगों को आइसोलेशन क्वांरेटाइन जैसी व्यवस्था शासन के द्वारा आदेशित है जिसका अनिवार्य रूप पालन कराये जाना आवश्यक है लेकिन लोगो का बड़े पैमाने पर आत्महत्या कर प्राण देना शायद प्रसानिक व्यवस्था की चुक भी हो सकती है इसे प्रायोजित तौर ही ना सही लेकिन जाने अनजाने में नजर अंदाज करना बड़ी भुल का कारण बन सकती है।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/IYo6XeRExzY3GE5iQ6LdGv