धनेली गांव में चला एनएसएस स्वच्छता अभियान
स्व. डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर के सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी, सफाई कार्य और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित किया।

गुरुर (बालोद) hct : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के आदेशानुसार स्व. डारन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय गुरुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम धनेली में किया जा रहा है।
इस शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बालमुकुंद निषाद (सरपंच,ग्रा.पं.धनेली), अध्यक्षता कर रहे प्रो.के.एल.रावटे (प्राचार्य, शास.महाविद्यालय गुरुर) विशिष्ट श्री के.आर.साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, श्री जे.आर.केकती राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक, श्री चिम्मन लाल बनपेला अध्यक्ष झरिया साहू समाज, के करकमलों से सरस्वती माता एवं विवेकानंद के पूजन के साथ हमारे शिविर का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो जी एस देवांगन ने शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों ने शिविर में ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग करने की बात कही। शिविर के स्वयं सेवक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरक संदेश दे रहे हैं, प्रभातफेरी के द्वारा प्रेरक गीत एवं नारे से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।
परियोजना कार्य के माध्यम से गांव के प्रमुख स्थलों, गलियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। बौद्धिक परिचर्चा के माध्यम विभिन्न विभागों के द्वारा अपने विभाग की योजना एवं सुविधा की जानकारी दे रहे हैं। शिविर में प्रो देवेंद्र रात्रे, रोहित सोरी, डॉ मोहन साहू, सुमन साहू एवं स्टॉफ के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। प्रवीण, द्रोण कुमार, अलका, दिव्या, मोनिका, नवीन कुमार, चांदनी, वरिष्ठ स्वयं सेवक अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, खेमचंद, संजय आदि का विशेष योगदान रहा।






