Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhCrime

चिरमिरी पुलिस की कामयाबी : भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष को आग लगाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।

*दीपेंद्र शर्मा।

चिरमिरी (कोरिया) विगत दिनों कोरिया जिला के चिरमिरी क्षेत्र में घटित एक घटना ने लोगों को दिमागी सदमे में डाल दिया था। हुआ यह था कि भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष, अर्चना राय के अग्निदाह का मामला सामने आया था। जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस प्रशासन ने तत्काल विवेचना कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया, चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में प्रभावी कार्यवाही हेतु दिनांक 18 मई 2020 थाना प्रभारी चिरमिरी को निर्देशित किया गया था।

 

सोशल मीडिया में उड़ाया जा रहा है क्रोरोना का अफवाह आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर संदीप लाल नाम के युवक क्योंकि डोमन हिल निवासी है उसके द्वारा एक पोस्ट वायरल किया गया था जिसमें सद्दाम हुसैन जो वर्तमान में चिरमिरी कोरिया जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज है सद्दाम हुसैन डोमन हिल की जिस गाड़ी को बुक किया था और उत्तर प्रदेश मैं फतेहपुर के हथुआ गांव गया हुआ था तथा उस गाड़ी के ड्राइवर के बारे में लिखा था कि वह ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव है जिससे कि पूरा डोमनहिल में शहर में अफरा-तफरी मच गया था,इस बात की जानकारी मिलते ही चिरमिरी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी संदीप लाल को हिरासत में लेकर धारा 188 269 270 वह तीन महामारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया

दिनांक 18 मई 2020 को प्रार्थिया लक्ष्मीपति लखन चंद्र, उम्र 50 वर्ष, निवासी : आजाद नगर, गोदरी पारा थाना उपस्थिति आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी चार लड़कियों में अर्चना नाम की लड़की; जो ट्यूशन पढ़ाती है तथा शिशु मंदिर में भी पढ़ाती है, को मोहल्ले का सुरेश कुमार मोहंती अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का प्रलोभन देते हुए पत्नी बनाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। उसने अर्चना से शादी नहीं किया, तथा दिनांक 13 मई 2020 को इसे पता चला कि अर्चना के कपड़े में सुरेश कुमार मोहंती आग लगाकर मारने की कोशिश किया है। अर्चना के दोनों पैर जांघ और हाथ जल गया है। अभी अर्चना का इलाज बीके अस्पताल रायपुर में चल रहा है; कि रिपोर्ट पर आरोपी सुरेश कुमार मोहंती के विरुद्ध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना दौरान घटना थाना प्रभारी थाना गोल बाजार रायपुर से पीड़िता अर्चना का मरणासन्न बयान लेने हेतु निवेदन किया गया तथा प्रभारी गोलबाजार द्वारा अर्चना का माडा अनशन कथन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया गया है। जो पीड़िता अपने मरणासन्न कठिन में बताएं कि आरोपी सुरेश कुमार मोहंती उसके कपड़े में आग लगाकर उसे मारने का प्रयास किया है घटनास्थल पर निरीक्षण गवाहों का कथन तथा मरणासन्न कथन से आरोपी सुरेश कुमार मोहंती के विरुद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को तलब कर थाना लाया गया तथा आरोपी से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी सुरेश कुमार मोहंती को दिनांक 18 मई 2020 को 1:30 पर गिरफ्तारी कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया इस कार्यवाही में सीएसपी पीपी सिंह निरीक्षक एल पी पटेल प्रेमलाल टोप्पो मिथिलेश यादव आजाद अशोक मलिक हरीश शर्मा संतोष सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼

https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page