कोरिया जिले के चिरमिरी ओसीपी में हो रही है ड्राइवरों को असुविधा…
*दीपेंद्र शर्मा
कोरिया। जिले के चिरमिरी शहर में चल रहे ओपन कास्ट में बाहर से आए ट्रक ड्राइवरों को बहुत असुविधा हो रही है। कोयला लोडिंग ना मिलने की वजह से यह लोग 2 सप्ताह से ही खड़े हैं, इनके खाने-पीने का सुविधा भी कुछ नहीं है तथा बाहर की गाड़ी होने की वजह से इनको जल्द लोडिंग भी नहीं मिल रहा है।
चिरमिरी क्षेत्र तथा आसपास के ट्रक मालिकों के द्वारा खुद ही लोडिंग करवाकर अपने गाड़ियों को रवाना कर देते हैं; परंतु इनको लोडिंग नहीं मिल रही है तथा उनके खाने-पीने का भी राशन खड़े-खड़े 2 सप्ताह से धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। सोचने की बात यह है कि इस लॉक डाउन में भी खाद्य सामग्री को वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य में दिया जा रहा है साथ ही अब तो धीरे-धीरे रातों को गाड़ियों में से डीजल भी चोरी किया जा रहा है और एसईसीएल ज्यादातर लोकल गाड़ियों को ही लोडिंग दे रहा है। एसईसीएल से 1 दिन में करोड़ों का कोयला सप्लाई होता है। ट्रक ड्राइवर को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है।