छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू…
समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की तैयारी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण : नोडल अधिकारियों और समिति प्रबंधकों ने ली आवश्यक जानकारी

गुरुर (बालोद) : आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के लिए धान खरीदी की तैयारी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के नोडल अधिकारी और समिति प्रबंधक शामिल हुए।
धान खरीदी की तारीख और नियम तय
राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष धान खरीदी 15 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। सरकार ने प्रति क्विंटल ₹3100 का समर्थन मूल्य तय किया है और खरीदी के बाद एक सप्ताह के भीतर किसानों के खातों में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
पारदर्शिता के लिए ऑनलाईन टोकन व्यवस्था
सहकारिता विभाग ने खरीदी को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन टोकन प्रणाली को फिर से लागू किया है। किसानों को निर्धारित समय पर टोकन प्राप्त होंगे, ताकि उन्हें उपार्जन केंद्रों में किसी प्रकार की असुविधा न हो। विभाग द्वारा विभिन्न ब्लॉकों में क्षेत्रीय टीमों का गठन किया गया है और नोडल अधिकारियों को खरीदी पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
खरीदी केंद्रों की तैयारी पर विशेष जोर
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को खरीदी केंद्रों की तैयारी संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। केंद्रों में साफ-सुथरी समतल भूमि, पर्याप्त बारदाना, शुद्ध पेयजल, समय पर तौल और राइस मिलरों द्वारा स्टेक पर रखे धान के समय पर उठाव जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। उद्देश्य यह रहा कि खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बालोद-गुरुर में अधिकारियों की मौजूदगी और मार्गदर्शन
कार्यक्रम में उप पंजीयक सहकारी संस्था बालोद राजेंद्र राठिया, खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर, नोडल अधिकारी बी.एम. रावटे (जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग), सहकारिता विस्तार अधिकारी चंद्रकांत चंद्राकर और खाद्य निरीक्षक नरेश कुमार पिपरे उपस्थित रहे। इसके अलावा गुरुर विकासखंड की सभी 23 समितियों के प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य विभागीय अधिकारी भी इस प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए।





