कोरिया ब्रेकिंग : विधायक डॉ० विनय जयसवाल ने एडवेंचर पार्क सपना हुआ पूरा…
*दीपेंद्र शर्मा।
कोरिया (hct)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की घोषणा और विधायक डॉ विनय जयसवाल जी का प्रयास लाएगा रंग। डीएफओ एवं एक्सपर्ट की टीम ने किया चिरमिरी के समीप भूकभुकी एवं आसपास क्षेत्रों का एडवेंचर पार्क के लिए मुआयना 2 महीनों के अंदर प्रारंभ होगा कार्य 3 साल के अंदर पूर्ण होगी एडवेंचर पार्क की पूरी प्रक्रिया पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा बड़ा लाभ 40 से 50 करोड़ की लागत से बनेगा एडवेंचर पार्क।
ज्ञात हो कि विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल जी ने विधायक बनने के पूर्व चिरमिरी को पर्यटन क्षेत्र की दिशा में आगे बढ़ाने हेतु अपने घोषणा पत्र में बातें कही थी जिसकी दिशा में प्रयास करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सभा के दिन उनसे इस पर की घोषणा कराई थी जिसकी लागत लगभग 40 से 50 करोड़ मानी जा रही है उस दिशा में प्रयास करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृत हो चुके हैं और पूरी एक्सपर्ट की टीम बेला में खंडाला के एडवेंचर पार्क घूम करके आ चुकी है और उस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है।
एडवेंचर पार्क के बनते ही आसपास के क्षेत्र पर्यटन की दिशा में काफी बड़ी उपलब्धि के साथ रोजगार का सृजन होगा एवं मनेंद्रगढ़ विधानसभा में एक ऐतिहासिक कार्य होगा जिसमें कि कई लोगों को रोजगार एवं कार्य मिल सकेंगे और क्षेत्र के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि के रूप में गिना जाएगा।
https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD