जिंदल कोल ब्लॉक का विरोध हुआ हिंसक, पुलिस पर पथराव; महिला TI गंभीर
तमनार में जिंदल समूह के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक: ग्रामीणों ने बस फूंकी, झड़प के बाद इलाके में तनाव।

रायगढ़ hct : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का तमनार क्षेत्र शनिवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जिंदल समूह को कोल ब्लॉक आवंटन के विरोध में पिछले 15 दिनों से सीएचपी चौक पर डटे ग्रामीणों और पुलिस के बीच खूनी संघर्ष हो गया। धरना हटाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी (TI) कमला पुसांग के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंसा की वजह : ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित परियोजना और जनसुनवाई को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस प्रोजेक्ट से न केवल भारी विस्थापन होगा, बल्कि पर्यावरण का विनाश भी तय है। तनाव तब और बढ़ गया जब झड़प के दौरान एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण के घायल होने की खबर फैली।
आगजनी और तोड़फोड़ : आक्रोशित भीड़ ने कानून-व्यवस्था को हाथ में लेते हुए पुलिस की जिप्सी और जिंदल समूह की एक बस को आग के हवाले कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बरकरार है।





