गरियाबंद : चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंदों के लिए बढ़ाया हाथ।
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा तथा उपाध्यक्ष विनय दासवानी ने नगर के 100 से अधिक जरूरतमंदो को नि:शुल्क राशन का वितरण किया।
विदित हो की पिछले कई दिनों से लॉक डाउन की वजह से रोज, रोजी रोटी का बंदोबस्त करने वाले परिवारों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, दिहाड़ी मजदूर, हाथ ठेला, रिक्शा चालक, ऐसे कई लोग हैं जो दिन भर मेहनत कर अपने परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करते थे, लॉक डाउन की वजह से ऐसे लोग अब काम धंधे व रोजी रोटी से महरूम हो गये हैं। ऐसे ही लोगो की मदद के लिए चेंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाश रोहरा साथ ही विनय दासवानी ने एक किलो चावल व 200 ग्राम राहल दाल के 100 पैकेट बनाकर जरूरतमंदो को वितरित किये हैं।
प्रकाश रोहरा जी ने बताया की आगे भी समयानुसार वे इस तरह के एक हजार पैकेट बनाकर नि:शुल्क वितरित करेंगे।
“हम इस विपदा की घड़ी में कमजोर वर्ग का सहयोग भी कर रहे हैं, साथ ही इस सेवा के जरिये लोगो तक राशन पहुंचाकर सोशल डिस्टेंस को बढ़ावा भी दे रहे हैं। जरूरतमंदो के घरों तक राशन पहुचने से दूकानों में भीड़ कम होने की उम्मीद करते हैं।” विनय दासवानी