Corona Effect : संक्रमण एवं बचाव वॉलेंटियर्स बखूबी निभा रहे जिम्मेदारी।
*हेमंत साहू
बालोद। ग्राम धनगांव डौंडीलोहारा में आपदा की परिस्थिति से निपटने के लिए स्वेच्छापूर्वक वॉलिंटियर नियुक्त होकर गांव के लोगों को जागरूक करते हुए अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं, यह वॉलिंटियर बाहर से आने जाने वाले लोगों को पूछताछ करने के दौरान गांव के भीतर आने जाने नहीं दे रहे हैं और कोरोना की रोकथाम के लिए मार्गदर्शन बता रहे हैं।निश्चित ही वॉलिंटियर का काम बहुत ही काबिले तारीफ है, जोकि आज पूरा भारत वर्ष कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है, लड़ रहा है। ऐसे में ग्राम धनगांव के लिए वॉलिंटियर अपनी सेवा दे रहे हैं, इनमें किशोर नायक डोमन चुरेंद्र रामकुमार पटेल रेवाराम रावटे देवेंद्र कुमार रोशन पटेल रामकुमार पटेल सोमन नायक केशव गवर्नर चंद्रबली प्रधान राकेश पटेल ओम कुमार व प्रमोद कुमार सिन्हा शामिल है। निश्चित ही इनकी सेवा कोरोना को दूर भगाने में एक महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होगी।