Big breaking : महासमुंद पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही।
ग्राम दरबा में शराब का जखीरा बरामद।
अंतराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार चण्डीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब को छत्तीसगढ में खपाने के फिराक में थे आरोपी 505 आरोपियों से एक टाटा मैजिक वाहन में भरा 40 पेटी सहित रायपुर स्थित ठिकाने से 340 पेटी अंग्रेजी पार्टी स्पेशल शराब कुल 380 पेटी शराब जप्त।
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बल्कर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह के मार्ग दर्शन में थाना बगाबाहरा द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है ,जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर की तरफ से कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब पीकप में भरकर होली त्यौहार के समय खपाने के उद्देश्य से महासमुंद जिला के ग्राम सुखरीबडरी ले जा रहे है।
प्राप्त सूचना पर पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी, तभी रायपुर की ओर से एक टाटा छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG04 JC 7630 आता दिखा जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर वाहन रूकवाते देख, दूर से ही छोटा हाथी से एक व्यक्ति कुद कर भाग गया, पांच लोगो की गिरफ्तारी के साथ वाहन को जप्त कर लिया गया है।
संदेहियों से नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने गोल मोल जवाब दिया सख्ती बरतने पर टाटा वाहन क्र . CG04 JC 7630 के आगे व पीछे बैठे व्यत्तियों ने अपना अपना नाम
01 बजरंग सिंह पिता विमल सिंग चौहान उम्र 27 वर्ष मा . फुल चौक रायपुर
02 नरेश कुमार पिता लखनलाल निहाल उम्र 30 वर्ष सा . कोटा रायपुर
03 . समर ध्रुव पिता पुषूराम ध्रुव उम्र 23 वर्ष सा . साहू कालोनी मंदिर हसौद रायपुर
04 . प्रदीप बाघ पिता साहबो बाघ उम्र 30 वर्ष सा . सरस्वती नगर रायपुर
05 अखिलेश पिता जगदीश मिश्रा उम्र 32 वर्ष सा . श्रीराम नगर मंदिर हसौद बताया व
06 भागे हर व्यक्ति का नाम राम तिलक उम्र भूखन पिता महावीर अग्रवाल उम्र 35 वर्ष सा . शिकारीपाली तेन्दूकोना जिला महासमुंद का बतलाया ।
संदेहियों के छोटा हाथी टाटा वाहन क्र . CG04 JC 7630 में भरी हुई 40 पेटी चंडीगढ निर्मित अंग्रेजी पार्टी स्पेशल प्रिमियम विस्की जुमला 1920 पौवा , 345600 ML कीमती 13440 / रूपये मूल्य का बरामद किया ।
पुलिस द्वारा वाहन चालक बजरंग चौहान व अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पुनः सख्ती से पुछताछ किया तो वाहन चालक बजरंग सिंह चौहान ने बतलाया कि, यह शराब रायपुर मंदिर हसौद ब्लाक के ग्राम दरबा के सरपंच पति सनत पटेल पिता विश्राम पटेल के बाडा के कमरे में छिपा कर रखा गया था और चण्डीगढ की उक्त शराब मे लगभग 340 पेटी अंग्रेजी शराब मदिरा अभी वहां पर और भी है। बताया गया जिस पर आरोपी बजरंग , को साथ लेकर स्टाफ के साथ रवाना हुये जहां पर आरोपी बंजरंग चौहान के बताये अनुसार जगह पर से 340 पेटी शराब और बरामद कर जप्त किया गया। उक्त 340 पेटी पार्टी स्पेशल शराब में प्रत्येक पेटी में 48 नग कुल 16320 नग एवं छोटा हाथी टाटा वाहन ब . CG04 JC 7630 में भरी हुई 40 पेटी पार्टी स्पेशल शराब 120 नग कुल 18240 नग जुमला 3283200 लीटर एवं कीमती 1276800 रूपये को मंदिर हसौद उरचा से बरामद किया गया ।
घटना के फरार आरोपी राम तिलक अग्रवाल के घर शिकारीपाली थाना तेन्दूकोना में थाना स्टाफद्वारा रेड किया गया जो घर से फरार था जिसके घर की तलाशी लेने पर उसके दुकान से भी 04 पेटी पार्टी स्पेशल चण्डीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त कर धारा 34 ( 2 ) आबकारी नियम के तहत कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी श्री अंजनेय वार्ष्णेय भापुसे अपहरी0 संजय सिंह राजपूत , प्रधान आरक्षक 340 सोनचंद डहरिया 96 घनश्याम भारद्वाज , आरक्षक 297 हेरालाल अकोनिया , आरक्षक 825 टोप सिंग धुर्वे आरक्षक 658 महेत्तरू साह आरक्षक 182 भूपेन्द्र चन्द्राकर , आरक्षक 192 विरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।