खुशहाली की कामना लिए “गुरुद्वारा साहिब”, मोवा पहुंचे महंत।
रायपुर (hct)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष माननीय डॉ चरणदास महंत जी ने गुरुद्वारा श्री हरकिशन साहब बाला प्रीतम मोवा, दलदल सिवनी में गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी का भव्य, जोशीला, एवं आत्मीय स्वागत गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा पुष्प माला, शॉल,एवं सरोपा देकर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी ने इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उपस्थित सारी संगत को 550 वे गुरु नानक देव जी की जयंती की बधाइयां देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश व देश की जनता की खुशहाली की कामना की एवं उपस्थित जनों को मंगल शुभकामनाएं देते हुए सेवादारों की सेवाओं को सराहा।
डॉ चरणदास महंत जी ने इस अवसर पर प्रबंध कमेटी के कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं गुरुद्वारा साहिब की गरीबों, बेसहारा लोगों की निस्वार्थ सेवा में लगे हुए सेवादारों का मनोबल बढ़ाया और उनके द्वारा किए जा रहे मानव हित में इन कार्यों को अनुकरणीय बताया, साथ ही कमेटी द्वारा समय-समय पर फ्री हेल्थ चेकअप शिविर तथा निशुल्क दवाई वितरण को भी अनुकरणीय कदम बताते हुए मानव जीवन की सहायता का अंग बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है साथ ही डॉ. चरणदास महंत जी ने गुरुद्वारा साहब की कम समय में निर्माण किए जाने की जानकारी प्राप्त कर अपनी प्रसन्नता दिखाते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा जी ने उपस्थित जनों को गुरुपूरब पर्व की बधाइयां देते हुए प्रबंध कमेटी द्वारा किए जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा डॉक्टर महंत जी के साथ पूर्व विधायक श्री गुरमुख सिंह होरा, पूर्व पार्षद घनश्याम राजू तिवारी, जी एवं श्री अमित पांडे जी का शॉल एवं सरोपा भेंट कर सम्मान किया और गुरु का प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त भव्य, जोशीले, व आत्मीय स्वागत कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रमुख प्रधान डॉ वासन सिंह दौलतानी, पप्पू सिंह भगवानी, अनेश बजाज, डॉक्टर राजकुमार,चंदू राम, महेंद्र सचदेव, सुनील करेरा, किशोर आहूजा, मुखी दयालदास खत्री, गिधूमल कुकरेजा,अशोक लालवानी, विनोद कुकरेजा, मनीष मन ध्यानी,नरेश पंजवानी, हरीश पेशवानी, विक्की रत्नानी, पंजू मल, विक्रम मोरडिया आदि प्रमुख जनों के अलावा बुजुर्ग महिलाएं, बच्चे, युवजन, के साथ पंचायत, गुरुद्वारा साहिब कमेटी के सम्मानित जन उपस्थित थे. उपरोक्त स्वागत कार्यक्रम को प्रधान डॉक्टर वासन सिंह दौलतानी जी ने संचालित किया तथा सेवादारी अनेश बजाज द्वारा आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी गुरुद्वारा साहिब के सेवादारी व वरिष्ठ समाजसेवी किशोर आहूजा द्वारा दी गई।