रायबरेली (यूपी)। रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने ऊंचाहार एसडीएम और हल्का लेखपाल पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि, एसडीएम और लेखपाल उसकी मदद करने के एवज में उससे अपना बिस्तर गर्म करवाना चाहते हैं।
इटौरा बुजुर्ग की निवासी युवती का कहना है कि, वह मदद की उम्मीद लेकर लेखपाल शंकरलाल के पास गई थी। लेखपाल ने उसे गंदी नजर से देखा और उसकी मदद करने के एवज में अकेले कमरे में बुलाया। युवती ने लेखपाल की इस करतूत की शिकायत ऊंचाहार एसडीएम केशवनाथ गुप्ता से की, लेकिन युवती का आरोप है कि, एसडीएम ने भी उसकी मदद करने के बदले अकेले कमरे में चलने की बात कही।
युवती ने मामले में पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। युवती का कहना है कि, उसकी फरियाद को कोई नही सुन रहा है। हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है; लेकिन मामले की जांच कराई जानी चाहिए ताकि जनता का अधिकारियों पर विश्वास बना रहे।
