कोसीर। सेवा सहकारी समिति मर्या, गाताडीह पंजी, क्रमांक 402,में धान खरीदी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिवटण्डन, प्रबन्धक दिलीप टंडन के गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस समय 6 किसानों के धान को खरीदी की गई, उद्धघाटन पश्चात विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि – “राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार धान खरीदी करें और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।”
इस अवसर पर लेन्ध्रा सरपंच छतराम निराला, राजाराम टण्डन फड़ प्रभारी, पुखराज मनहर,मिलन महंत, द्वारिका टंडन, रवि यादव, महेंद्र टंडन,रामेश्वर, डेढ़राज चन्द्रा, सीताराम, कृष्ण दत्त, मथुरा, गिरधारी साहू, दिलीप महंत, रामु साहू, सहनु, बबलू चंद्रा, दर्जनों किसान उपस्थित थे।
URL Copied
Soni Smt. SheelaSend an emailDecember 2, 2019Last Updated: December 2, 2019