धमतरी जिले का 250 कट्टा धान गरियाबंद मंडी पहुंचा…! जप्त

किरीट ठक्कर
रियाबंद। धान खरीदी के दूसरे दिन अल सुबह ही धमतरी जिले का ढाई सौ कट्टा धान गरियाबंद कृषि उपज मंडी पहुंच गया, किन्तु प्रशासन की सख्ती से बिचोलिये की मंशा अधूरी रह गई ,यहाँ धान बेचने के पूर्व ही जप्त कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मारागांव ब्लॉक मगरलोड जिला धमतरी से दो ट्रेक्टरों में धान भरकर गरियाबंद की ओर लाये जाने की सूचना नायाब तहसीलदार कुसुम प्रधान को सुबह प्राप्त हुई , जिस पर नायाब तहसीलदार नगर सैनिक गणेश ध्रुव को लेकर नागाबुड़ा पहुंच गई, किन्तु दोनो ट्रेक्टर गरियाबंद मंडी पहुंच गए थे, सूचना की पुष्टि होने पर गरियाबंद मंडी में दोनों ट्रेक्टर मिले, जहाँ कुछ कट्टे अनलोड किये जा रहे थे।
धान का अनुमानित मूल्य ढाई लाख रुपये बताया जा रहा है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के ग्राम कोकड़ी से टोकन लेकर उक्त धान धमतरी जिले के मारागांव से लाया जा रहा था।
बिना नंबर प्लेट के ट्रेक्टर

जिन दो ट्रेक्टरों में धान लाया गया उनमे से एक ट्रैक्टर में ट्रॉली सहित नंबर प्लेट नही है , वही दूसरे ट्रेक्टर की ट्राली में नंबर प्लेट नही है ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *