अभियान की शुरुआत करते हुए 5 नए लोगो को सदस्य बनाया
*हेमंत साहू
बालोद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सदस्यता अभियान को गति देने बालोद पहुंचे. इसी कड़ी में शनिवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले उसेंडी, गंगासागर तालाब के किनारे पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए 5 नए सदस्य बनाये साथ ही श्रवण सारथी फाउंडेशन, डॉ शिखर गुप्ता द्वारा पौधे व ट्री गॉर्ड प्रदान किया गया प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने यहां जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक शिक्षर गुप्ता वरिष्ठ व्यवसाई किशोर आहूजा, व्यवसाई महेश लालवानी को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
6 जुलाई से चल रहा अभियान
उसेंडी ने बताया कि 6 जुलाई से पूरे प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर आज वे बालोद पहुंचे हुए हैं, उन्होंने कहा बालोद में भी सदस्यता अभियान को जोर देना है. साथ ही यहां के प्रमुख मुद्दों को उठाना है जिसके नाम पर शासन-प्रशासन लोगों के साथ नाइंसाफी कर रहा है।
20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य
प्रदेश में कुल साढ़े 27 लाख सदस्य हैं, जिसमें से 20% वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर संगठन लगातार कार्य कर रहा है. उसेंडी ने बताया कि विपक्ष में होने के बावजूद भी हमें आम जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यहां पर लगातार लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं उन्होंने बालोद में हो रहे कार्यों की सराहना की और सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर आगे आने की बात कही साथ ही शहर मंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के हांथों पौधा रोपण कराया गया।
सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लेंगे उसेंडी
विक्रम उसेंडी यहां सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लेंगे और जनप्रतिनिधि व नेताओं को सदस्यता अभियान को लेकर दिशा निर्देश देंगे. बता दें कि भाजपा का ये अभियान आगामी 11अगस्त तक चलेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला महामंत्री कृष्णकांत पवार मंडल अध्यक्ष कमलेश सोनी मनोहर नाहटा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित चोपड़ा शाहिद खान सुरेश निर्मालकर बंटी अग्रवाल कैलाश चांडक कुलदीप कत्याल रमेश मालेकर सन्तोष कौशिक एकांत पवार नरेंद्र सोनवानी नकुल सिंह भुवाल प्रीतम यादव अतीक अहमद यश बुरड़ अमित नाहटा सुनील यादव स्वरूप राठी धर्मेंद्र टावरी आनन्द ढीमर आदि मौजूद रहे।