आधी रात को जूनियर डॉक्टर ने नर्सो को अपने केबिन में बुलाकर…, राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज का मामला

रायपुर। *राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वाइरल हो रहा है। जिसमे एक जूनियर डॉक्टर आधी रात में ड्यूटी पर मौजूद नर्सों को अपने केबिन में बुलाया और उन्हें अपने सामने बैठे रहने को कहने पर आपत्ति जताते हुए एक सीनियर नर्स द्वारा ये वीडियो बनाया गया है।
इस वीडियो में नर्स ने नाईट ड्यूटी के दौरान तैनात जूनियर डॉक्टर पर ये इल्जाम लगाया है कि डॉक्टर मूंगफली लेकर अपने केबिन में बैठा है और उस वक़्त ड्यूटी में मौजूद 2 स्टाफ नर्सो को ये आदेश दिया कि जब तक मूंगफली खत्म नहीं होती तब तक नर्स केबिन से बाहर नहीं जाएंगी !
वहीं जिस नर्स ने इस वीडियो को बनाया है उनका कहना है कि, घटना गुरुवार रात की है; और यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि आयुर्वेदिक कॉलेज में लगातार नर्सों को परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत सभी नर्स मिलकर स्वास्थ्य मंत्री को करेंगी।
करीब 7 मिनट लंबे इस वीडियो में जहां एक डॉक्टर मूंगफली खाते दिख रहे हैं। वहीं कुछ नर्से स्टाफ भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को लेकर जब कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले की जानकारी से इंकार कर दिया, साथ ही विभाग के जरिए मामला सामने आने पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

साभार *kalapila.com

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *