कोसीर। सारंगढ मोना स्कूल के 7 छात्र-छात्राओं ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल डांस, ड्रामा एवं सिंगिंग कॉम्पिटिशन में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बहुत सारे पुरस्कार प्राप्त किये। मडगाँव गोवा में आयोजित इस कॉम्पिटिशन में देश विदेश के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस कॉम्पिटिशन में मोना स्कूल के सात छात्र-छात्राओं सार्थक केशरवानी, शार्वी केशरवानी, डिम्पी पिपरिया, प्राची देवांगन, सुहानी स्वर्णकार, माही केशरवानी, आर्या तिवारी ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बेस्ट क्लासिकल आर्टिस्ट ऑफ द ईयर, शार्वी के नाम शार्वी केशरवानी ने सोलो कथक में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बेस्ट क्लासिकल आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2019 का अवार्ड प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि हाल ही में शार्वी ने बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शास्त्रीय नृत्य प्रतोयोगिता में “नृत्य ओजस्वी” का सम्मान भी प्राप्त किया है। साथ ही उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कृष्ण संदीपनी महोत्सव में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है, और गोवा के इस कॉम्पिटिशन में बेस्ट क्लासिकल आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2019 का अवार्ड अपने नाम किया। उपशास्त्रीय ग्रुप कथक में शार्वी, माही, सुहानी, आर्या, प्राची एवं डिम्पी ने भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये सभी छात्राएं विगत 2 वर्षों से गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत अपनी गुरु तोषी गुप्ता केशरवानी से कथक नृत्य की विधिवत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सार्थक केशरवानी ने शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही उपशास्त्रीय गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोवा के इस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने गए सभी बच्चों ने अपनी दमदार प्रस्तुति देते हुए बेस्ट, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए,स्कूल का, अपने माता पिता का और सारंगढ़ नगर का मान बढ़ाया। बच्चों की इस उपलब्धि पर मोना स्कूल सारंगढ़ के फाउंडर एवं प्रिंसिपल श्री रितेश केशरवानी ने बच्चों एवं उनके माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।