Chhattisgarh
बालोद जिला में अवैध रूप से संचालित “उम्मीद हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल” !

बालोद जिला का यह दुर्भाग्य है कि, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्या होता है इसकी जानकारी ना तो संचालित करने वाले “उम्मीद हेल्थ केयर” के संचालक डॉक्टर प्रदीप साहू को है, ना ही हमारे इस बालोद जिला के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.एल. रात्रे को। बालोद दुर्ग मेन रोड में संचालित “उम्मीद हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल” की जानकारी होने के बावजूद स्वास्थ विभाग के अधिकारी हाथ मे हाथ धरे बैठे है। उम्मीद हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को अपने संरक्षण में अवैध रूप से संचालित करने हेतु संरक्षण दे रहे हैं तभी तो इतने बड़े बालोद जिला में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जैसे इतने छोटे से मकान में एक ही विशेषज्ञ डॉक्टर चिकित्सक द्वारा संचालित होना संभव है।
