ChhattisgarhCrime
राम दुलारी सिन्हा एवं सीताराम सिन्हा कि जमानत खारिज।
पिथौरा। सहकारी समिति सरकडा़ में हुए करोड़ों रूपए के फर्जीवाड़ा के प्रकरण अपराध क्रमांक 308/14 धारा 420 ; 409 ; 467 ; 468 ; 471 – 34 भा. द .सं . के तहत 03- 12 -2014 को अपराध दर्ज था। जिसमें 9 आरोपी FIR मे हैं , दर्जनों और आरोपी शामिल होंगे।
आरोपी सीताराम सिन्हा , श्रीमती रामदुलारी सिन्हा ने दिनांक 08/04/2019 को आत्मसमर्पण किया जहाँ पर जमानत खारिज होकर पुलिस रिमांड लिया गया है ।
कृषक डालेश्वर पटेल एवं अधिवक्ता गौरीशंकर पटेल को आरोपीगण ने झूठा फँसा कर जेल भेजवाया था तथा अधिवक्ता को अमानवीय यातनाएं थाना में दिया गया था। 05/04/2019 को माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर तथा आज पिथौरा न्यायालय मे अधिवक्ता गौरीशंकर पटेल ने जमानत पर आपत्ति प्रस्तुत किया। पुलिस ने भी आपत्ति दर्ज कराई है।
सरकडा़ कृषक सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रामदुलारी मास्टरमाइंड सीताराम सिन्हा की गिरफ्तारी से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। संचालक मण्डल चैन की साँस ले रहे हैं ।
आरोपी सीताराम ( मास्टरमाइंड) एवं पत्नी रामदुलारी सन् 2015 से फरार थे।
अधिवक्ता गौरीशंकर सेशन कोर्ट एवं हाई कोर्ट में आपत्ति पेश करने की तैयारी में है। फर्जी चेक से सैकड़ों लोग राशि निकाले हैं, उनमें दहशत व्याप्त है।
*लक्ष्मी देवांगन (पिथौरा)