ChhattisgarhConcern
जिला पंचायत सभापति एवं कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता नीरज ठाकुर का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
*किरीट ठक्कर
गरियाबंद। जिला पंचायत सदस्य व सभापति नीरज ठाकुर का निधन हो गया है, विगत कुछ दिनों से नीरज का रायपुर के एमएमआई अस्पताल में इलाज चल रहा था, ईलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से कल रात उनका निधन हो गया।
