Chhattisgarh
गलती बैंक प्रबंधक की सजा हितग्राही को ! अनशन पर पीड़ित परिवार…(देखिए वीडियो )
गलती बैंक प्रबंधन की औऱ सज़ा हितग्राही भुगतने को मजबूर
स्टेट बैंक लैलूंगा प्रबन्धन की लापरवाही और तुगलकी आचरण के कारण पीड़ित हितग्राही गुप्ता परिवार मुख्यालय में अनशन पर
प्रबन्धन ने 60 दिनों में जमा होने वाली सब्सिडी की राशि लगभग सवा 5 लाख रु.को 5 साल बाद जमा कराया,अब उस पर 6 लाख रु ब्याज अलग मांग रहे हैं।
*नीतिन सिन्हा
रायगढ़। एक आम आदमी के लिए सरकारी बैंकों से ऋण लेकर व्यवसाय करना कितना कठिन है, इस बाद का प्रमाण देने वाली एक शर्मनाक घटना प्रकाश में आई हैं। जो लैलूंगा स्टेट बैंक प्रबन्धन से जुड़ी है। प्रबन्धन की गम्भीर लापरवाही और अशिष्ट व्यवहार से प्रताड़ित होकर लैलूंगा निवासी गुप्ता परिवार को आज दिनांक 15 अप्रैल 2019 को जिला मुख्यालय रायगढ़ में भरी दोपहरी जिला कलेक्ट्रेट के सामने घर की दो महिलाओं दो छोटे-छोटे बच्चों के सांथ अनशन पर बैठ गया।
![](http://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2019/04/raigarh-300x213.jpg)