Chhattisgarh
कोसीर गांव के गौठान में विधायक ने किया पौधारोपण।

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

सारंगढ विधायक ने आम, करंज, आंवला, नीबू, फलदार पौधों के वृक्षारोपण कर मनरेगा के तहत कार्य में लगे मजदूरों को पौधे रोपने के विधि बताएं साथ ही उन्होंने काम में लगे महिला समूहों को कहा कि इतनी मेहनत कर पौधा लगाए जा रहे है, इन्हें सुरक्षित करने का संकल्प भी हम सब को लेना है।
विधायक ने कहा कि शासन द्वारा निशुल्क में पौधा वितरण किया जा रहा है; आप सब कहीं भी पौधा लगा सकते हैं, जितने अधिक पौधे लगाए जायँगे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। गौठान के चारो ओर विधायक ने भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर इंजीनियर मनरेगा, पंचायत सचिव, मनरेगा सचिव व बड़ी संख्या में महिला समूह मौजूद रहे।You cannot copy content of this page