HCT:रायगढ़। आज सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 की विधायक उतरी गनपत जांगड़े ने अपने विधायक निधि से पांच लाख रूपए की राशि स्वास्थ्य विभाग को देने की स्वीकृति की है।
जिले की एकमात्र महिला विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने जिले में हो रहे कोरोना संक्रमण विस्तार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को यह राशि अपने विधायक निधि से देने के लिए कलेक्टर महोदय के जिला सांख्यिकी विभाग नाम पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु लिए इस विधायिका ने राशि दान दिया है। इससे सारंगढ़ वासियों में हर्ष व्याप्त है कि उनकी विधायक सर्व समाज के बीच सहायता के लिए अपने स्तर से हाथ बढ़ा रही हैं।
तेज व सटीक न्यूज़ अपडेट्स अपने व्हाट्सएप्प पर अगर आप पाना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करकेजॉइन करे हमारे ग्रुप को