Crime
Varanasi News: वाराणसी में लुटेरे के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पैर पर लगी गोली
वाराणसी में इंडसइंड बैंक की सब्सिडियरी भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर योगेश यादव को गोली मारकर एक लाख 15 हजार रुपये लूटने वाले बदमाश गुलशन का पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। गुलशन मुंगेर बिहार का रहने वाला है। दो बदमाश पहले ही पकड़े जा चुके हैं। गोली लगने से घायल बदमाश को पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- 23 जुलाई को बैंक के फील्ड आफिसर को गोली मारकर लूटे थे एक लाख
- भदोही निवासी योगेश यादव कानूडीह गांव से लौट रहे थे कलेक्शन करके
वाराणसी। गत 23 जुलाई को इंडसइंड बैंक की सब्सिडियरी भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिडेट के फील्ड आफिसर योगेश यादव को गोली मारकर एक लाख 15 सौ रुपये लूटने वाले बदमाश गुलशन को एसओजी ने उसी की भाषा में जवाब दिया।
एसओजी देर रात रिंग रोड से गुजर रही थी कि संदिग्ध युवक देख उसे रोकना चाही तो जवाब में उसने फायरिंग कर डाली। घबराए एसओजी जवान मोर्चा लेते हुए गोलियां दागे तो दाहिने पैर में गोली लगने से गुलशन घायल हो गया।