गरियाबंद : क्वारेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला की मौत ! भाजपा नेता ने खड़े किये सवाल…
गरियाबंद (hct)। कोरोना महामारी में गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर के धरनीधोड़ा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही 8 माह की गर्भवती महिला की आज मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार भगवंती यादव गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही थी और सुबह उसकी मौत हो गई है, भगवंती 14 मई को अपने पिता के साथ तेलंगाना से वापिस लौटी थी . महिला 8 माह की गर्भवती थी और 14 तारीख को जैसे ही वह क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची उसकी तबीयत खराब हो गई थी, उसे तत्काल मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, 21 तारीख को तबीयत ठीक होने के बाद वह वापिस क्वारेंटाइन में रह रही थी।
फिलहाल महिला के शव को मैनपुर लाने की तैयारी चल रही है, स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने की कोशिश में है कि कहीं महिला की मौत कोरोना संक्रमण से तो नहीं हुई है, घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं।
भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने जिला अंतर्गत क्वोरन्टीन सेंटरों की दुरावस्था पर सवाल खड़े किये है, सिन्हा कहते हैं कि, एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
विदित हो की विगत दिनों देवभोग ब्लाक के ग्राम सुपेबेड़ा क्वारन्टीन सेंटर में एक मजदूर से जनपद सीईओ ने दूरभाष पर जमकर दुर्व्यवहार करते हुए उसके साथ गाली गलौज की थी, मजदूर की गलती केवल इतनी थी, उसने क्वारन्टीन सेंटर में मूलभूत सुविधाओं की मांग कर ली थी, बर्दाश्त से बाहर हो चुकी तकलीफ की वजह से मजदूर ने रात्रिकाल में सीईओ साहब को फोन लगा दिया था।
सीईओ साहब को ये बात इतनी खराब लगी कि उन्होंने फोन पर मजदूर को गंदी गालियां देना शुरू कर दिया था। पांडुका के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिन्हा ने इस घटना का भी जमकर विरोध किया था। हालांकि बाद में ये जानकारी मिली की दूसरे दिन सीईओ साहब ने सुपेबेड़ा सरपंच के माध्यम से उक्त मजदूर से अपने दुर्व्यहार पर खेद व्यक्त करते माफी मांग ली थी।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q