ChhattisgarhCrime
खरोरा : जुआ खेलते पकड़ाए 6 जुआड़ी, भेजे गए जेल।
खरोरा के समीप ग्राम सारागांव में जुआ (52 पत्ती) खेलते 6 जुआरियों को सपड़ाए।
जानकारी के अनुसार ग्राम सारागांव के समीप कोल्हान नाला के पास कुछ लोगों के जुआ खेलने की जानकारी खरोरा पुलिस को मुखबिर से मिली, खरोरा पुलिस द्वारा मौके पर घेराबंदी कर जुआड़ियों 6 नीरज वर्मा ग्राम सारागांव, सहदेव चेलक खंडवा थाना सिमगा, हिमांशु निषाद कुरकुरा, अमित राय, साहिल खान, पंकज कुशवाहा, बिरगांव रायपुर को गिरफ्तार किया गया।
पकडे गए जुआरियो के फड से 47,200 /- रुपये व ताश पत्ती जप्त की गई। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाभ धाम का उल्लंघन करने पर धारा 188 व जुआ एक्ट की धारा 13 ए के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।