ChhattisgarhCrime
दो बरस बाद नवजात बच्ची के साथ बरामद हुई नाबालिग अपहृता।

गरियाबंद। कक्षा दसवीं में पढने वाली नाबालिग छात्रा को उसका ही टयूशन टीचर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। अब दो बरस बाद उक्त नाबालिग छात्रा को पुलिस ने आरोपी के चंगुल से बरामद किया; तब उसकी गोद मे एक नवजात बच्ची भी है।
मामला छुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत का है जहां प्रार्थी के द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए कही चले जाने की सूचना पर अपराध क्रमांक 22/18 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। इस मामले में अपहृता के परिजन काफी विचलित थे और नाबालिग को ढूढने हर खास-ओ-आम तक गुहार लगा रहे थे। क्षेत्रीय साहू समाज द्वारा आंदोलन तक किया गया था। परिजनों का संदेह शुरू से ही आरोपी ट्यूशन टीचर पर था। पुलिस लगातार संदेही आरोपी की पतासाजी कर रही थी, अब जाकर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने और नाबालिग को बरामद करने में सफलता हाथ लगी।
