रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है। इस संबंध में आज रायपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष नोबेल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
नोबेल वर्मा ने बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ये चुनाव बी टीम के रूप नही लड़ेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर पार्टी की पहचान बनाने के लिए लड़ेगी, हम किसी की हार जीत का कारण ना बनते हुये, पार्टी के निशान व विचारधारा को घर घर तक पहुचाने का प्रयास करेंगे। एनसीपी स्थानीय चुनावों में प्रत्याशी चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी । श्री वर्मा ने रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 20 वार्डों में एनसीपी प्रत्याशियों की तैयारियों का भी जायजा लिया, उन्होंने रायपुर के 20 वार्डो में एनसीपी प्रत्याशियों की तैयारी पर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही इसके लिए राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रायुकां के राष्ट्रीय महासचिव नीलकंठ त्रिपाठी , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा सोनू गोस्वामी, प्रदेश महासचिव किरीट ठक्कर, रामेश्वर केंवट, संजय चौहान, शंकर लाल दान वाणी, श्रीमती सुरभि शर्मा, आलोक सोनी, रामेश्वर कोमर्रा, श्रीमती बसन्ता बघेल आदि उपस्थित रहे।