गुरूर से सनौद सड़क की जर्जर हालत सांसद मोहन मंडावी ने जताई नाराजगी।

बालोद। पी डब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीयों के फुल रहे है हाथ पांव संकल्प यात्रा एवं एकता दिवस पर कांकेर लोकसभा के सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी; बालोद ने गुरूर से अरमरीकला तक पदयात्रा के दौरान सवालो का जवाब देते हुए सांसद मोहन मंडावी ने घटिया सड़क निर्माण पर पीडब्ल्यूडी और जिम्मेदार अधिकारीयो पर बालोद कलेक्टर से मिलकर कड़ी कारवाही की मांग करने की बात कही है।
https://youtu.be/BuDXIzFMVWU
ज्ञात हो कि बालोद जिला के इस सड़क निर्माण की चर्चा जोरो पर है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के प्रशासनिक अमला आधी-अधुरी दौरा कर रही है जिसे लेकर क्षेत्र के जनता में काफी रोष व्याप्त है, क्योंकि गुरूर से सनौद सड़क दढ़ारी और सनौद के मध्य में ज्यादा खराब की स्थिति में लेकीन पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन के आला अधिकारी इन जगहो की दौरा करने के बजाय किसी अन्य नव निर्मित सड़क की दौरा कर रही है जबकी घटिया सड़क जनता को सौगात में देकर आए दिन लोगो का सर फोड़ने या फुड़वाने के लिए छोड़ दिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *