National
कानून के रक्षकों में आपसी भिड़ंत : दिल्ली।
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प इतना विकराल रूप ले लिया कि मामला आगजनी और फायरिंग में तब्दील हो गई। इस घटनाक्रम में 10 पुलिसकर्मियो और वकीलों के घायल होने के आलावा 17 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
विभिन्न सूत्रों से मिल रही ख़बरों के मुताबिक एक वकील की कार, पुलिस की जेल वैन को छू गयी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच कहासुनी शुरू हुई थी। वकीलों और पुलिस में तनातनी के बाद मौहाल पैदा हो गया।
बार एसोसिएशन के सचिव जयवीर सिंह चौहान ने बताया कि “इसके बाद वकील को हवालात ले जाया गया जहाँ उसे बुरी तरह पीटा गया। थाना ले गए वकील को छुड़ाने मध्य और पश्चिमी जिले के जिला न्यायाधीश के साथ छह अन्य न्यायाधीशों भी गए थे; लेकिन वकील को नहीं निकलवा पाए।’’ न्यायाधीश जब जा रहे थे तभी पुलिसकर्मियों की और से फायर किया गया। जिसमे दो वकीलों को गोली लगने की सूचना है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि फायरिंग जैसी कोई घटना नही हुई है, सूचना मिली है कि पार्किंग की लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पीसीआर वैन में भी आग लगा दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, लॉक अप के बाहर तीसरी बटालियन की पुलिस और वकीलों के बीच झगड़ा हुआ है. तीसरी बटालियन कैदियों को कोर्ट लाने और ले जाने का काम करती है।