Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

आर्थिक मंदी से जूझ रहा है देश : कांग्रेस।

किरीट ठक्कर

गरियाबंद। आर्थिक मंदी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी केे निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की नाकामी की वजह से आज पूरे देश मे आर्थिक मंदी का दौर है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीरू यादव ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबन्दी कर जनता को छलने का काम किया है।

अमित मिरी ने कहा की भाजपा झूठे वादे करती रही है, नोटबन्दी को लेकर भाजपा ने जितने वादे और दावे किये थे सब झूठ निकले। ऐसे ही झूठे दावों और वादों की वजह से देश आर्थिक मंदी झेल रहा है, कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि आर्थिक मंदी की वजह से जनता त्रस्त हो चुकी है। भाजपा ने जनता को केवल गुमराह किया है।

धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से बीरू यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमिटी गरियाबंद, कृष्ण कुमार शर्मा जिला प्रवक्ता, प्रदेश सचिव अमित मिरी, चंद्रहास साहू जिला महामंत्री,अमृत पटेल विधानसभा अध्यक्ष, सुरेश मानिकपुरी, ओम राठौर, रितिक सिन्हा, केशु सिन्हा, भूपेंद्र चंद्राकर, विनोद चौहान, अवधराम यादव, फजल खान, दिलीप सिन्हा, तुलस राम, चंद्रभूषण चौहान, राजेश साहू, प्रकाश ठाकुर, नवतु राम, आशीष, ममता राठौर, ललीता सिन्हा, श्रद्धा राजपूत, प्रतिभा पटेल, निर्मला साहू, जैनबी, सविता गिरी, हरमेश चावड़ा, रमेश मेश्राम, सेवा गुप्ता, नरेन्द्र देवांगन, शाबिर खान, रामकुमार वर्मा, संदीप सरकार, ऐष्वर्य यदु, गोपीनाथ कारके, वालेस मरकाम, तुषार साहू, विनोद राजपूत, महेन्द्र राजपूत, डिलेश्वर देवांगन सहित अनेको कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page