ChhattisgarhCrime
यह पथरगढ़ी है साहब, जहाँ खेतों में उपजती है “ग्रीन गोल्ड”।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का नौनिहाल जिला मुंगेली के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पथरगढ़ी में का नाम रविवार को अचानक प्रदेश के नक़्शे में उभरकर परिलक्षित हो गया। इसलिए नहीं कि यहाँ तेल के कुंए का पता चल गया हो और इसलिए भी नहीं कि यहाँ का कोई बच्चा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना या अपने प्रदेश का नाम रोशन कर गया हो, बल्कि इसलिए क्योंकि यहाँ के कुछ शातिर अन्नदाता किसान अपने खेत में हरा सोना (green gold) याने की गांजा की खेती करते हैं; और यहाँ का पूरा इलाका इसके लिए जाना जाता है।