ChhattisgarhHarassment
खबर का असर : “कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बच्ची की आत्महत्या का मामला” अब आईजी से जांच की मांग।
रायपुर (hct)। गरियाबंद के “कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय” में अध्ययनरत छात्रा प्रियंका नागेश की आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। बालोद जिले के एक आदिवासी युवक जिसने बालोद एस पी को “रात्रि काल आवासीय विद्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश” संबंधित जांच की मांग को लेकर एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि; अब इसी मामले में जिले के आदिवासी समाज से ही एक व्यक्ति ने पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज से जांच की मांग करने की जानकारी मिली है।
आपको बता दें कि “हाईवे क्राइम टाइम” वेबपोर्टल में उक्त घटना से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर जब से खबर का प्रकाशन किया गया है, समाज से जुड़े जागरूक व्यक्ति विशेषों की इस सन्दर्भ में उनकी प्रतिक्रिया/संवेदना खुलकर आनी शुरू हो गई है।

ज्ञात हो कि 3 जुलाई 2019 को गरियाबंद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 7 वी की छात्रा प्रियंका नागेश ने अधीक्षिका की डांट-फटकार के बाद छात्रावास में ही आत्महत्या कर ली थी, घटना के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे थे। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी जांच कमेटी बनाई गई थी। मगर जिस तरह मामला रफा-दफा कर दिया गया उससे कई शंकाये उत्पन्न होती है।

