Chhattisgarh
बेअसर कृषि दवाइयां, नकली खाद, अब जागा विभाग।
कृषि विक्रय दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण
गरियाबंद। नकली खाद व बेअसर कृषि दवाइयों की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कृषि विभाग द्वारा आज ग्राम पांडुका के कुछ कृषि खाद व दवा विक्रेताओ की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान किसान संसार कृषि केंद्र पांडुका का लाइसेंस में दिए गए नियम व शर्ते को पूरा नहीं करने के कारण 7 दिवस के लिए दवाई की विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा श्री राम ट्रेडर्स दवाई विक्रेता की दुकान का भी निरीक्षण किया गया, जिन्हें 17 सितंबर 2019 तक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।