Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhCrime

उड़ीसा के शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की फ़िराक में था आरोपी।

बाहर प्रान्त से लाये गए भारी मात्रा में अवैध शराब, वाहन समेत आरोपी चढ़ा सारंगढ़ पुलिस के हत्थे।

*दिनेश जोल्हे

सारंगढ़। थाना सारंगढ़ एवं पुलिस चौकी कनकबीरा क्षेत्र में भारी मात्रा में बाहर प्रान्त से छत्तीसगढ़ लाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना मिल रही थी । इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ राजेश अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. जितेन्द्र कुमार खुंटे के कुशल मार्गदर्शन में थाना सारंगढ़ पुलिस स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।
मामले में 30 जुलाई को मुखबिर सूचना मिला कि आरोपी चन्द्रमणी थुरिया पिता जगदीश थुरिया उम्र 36 वर्ष साकिन सालर बरनाहापारा चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ का भारी मात्रा में अवैध शराब दीगर राज्य उड़ीसा एवं मध्यप्रदेश से लाकर बिक्री करता है, तथा वह आज उड़ीसा की तरफ से भारी मात्रा में अवैध शराब बोलेरो वाहन में लायेगा कि सूचना पर थाना सारंगढ़ की पुलिस टीम ग्राम मल्दा रोड में एवं
चौकी कनकवीरा की पुलिस टीम सराईपाली रोड में मुस्तैदी से एम्बुस लगाकर आरोपी के आने का इन्तजार कर रहे थे।
मुखबिर द्वारा पुनः सूचना दिया गया कि – आरोपी चन्द्रमणी थुरिया जंगल के भीतर तीसरे रास्ते से अवैध शराब को अपने बोलेरो में लेकर अपने स्थान पर पहूँच चुका है, तथा शराब को उतार रहा है कि; सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना सारंगढ़ की पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड किया।

आरोपी बोलेरो वाहन कमांक सी.जी. 04 एचए 0537 से शराब उतारते रंगे हाथ मिला; उसके कब्जे से 1. खाखी रंग के 04 नग कार्टून में भरा किंगफिशर, केन बीयर प्रत्येक 500 एमएल. वाली कुल 96 नग मात्रा 48 लीटर, 2. 04 सफेद रंग के कार्टून में अंग्रेजी शराब गोवा प्रत्येक 180 एमएल वाली कांच की शीशी में भरा कुल 192 नग मात्रा 34.56 लीटर, 3. एक खाखी रंग के कार्टून में 48 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 10 पाव देशी मदिरा मशाला कुल 58 नग मात्रा 10.44 लीटर कुल जुमला कीमती शराब 27,960 रूपये एवं 4. एक मेहरून रंग का बोलेरो वाहन कमांक सी.जी. 04 एचए 0537 कीमती 5,00000 रू. जुमला कीमती 5,27,960 रू. को आरोपी द्वारा पेश करने पर उसके कब्जे से पुलिस ने जप्त किया।

आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र 338/19 धारा 34 (1) (क), 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट दर्ज कर आरोपी को दिनांक 30 जुलाई के 22 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 31जुलाई को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सारंगढ़ के थाना प्रभारी ए.के. खान के कुशल नेतृत्व में प्र.आर. जयराम सिदार, मोतीलाल डनसेना, भुवनेश्वर पण्डा एवं आरक्षक विरेन्द्र भगत, पुरूषोत्तम राठौर, पुष्पेन्द्र जाटवर एवं चौकी कनकबीरा के चौकी प्रभारी श्री आर.सी. पैंकरा एवं आरक्षक हीराधर नाग की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page