ChhattisgarhCrime
ब्रेकिंग न्यूज़ : दो वाहन, दो लाख रुपये का गांजा, तीन आरोपी सपड़ाए
छुरा पुलिस की कार्रवाई सूचना
![](http://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2019/02/IMG-20190227-WA0150-100x150.jpg)
गरियाबंद। ग्राम खट्टी लोहझर के पास छुरा पुलिस ने दो वाहनों में सवार तीन लोगों को 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है ! उक्त कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की गई।
![](http://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2019/06/gbd-2.jpg)
प्राप्त सूचना से छुरा थाने के स्टाफ ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया और उनसे प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार ग्राम खट्टी लोहझर के पास नाकाबंदी करते हुये टाटा सुमो वाहन क्रमांक सी जी 04 एच एन 3455 तथा बोलेरो वाहन ओ डी 17 सी 7565 को रोककर तलाशी ली गई। दोनो वाहनों में 24 पैकेट में 21 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। दोनों वाहनो में सवार तीन लोग ओडीसा से रायपुर की ओर जा रहे थे…
![](http://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2019/06/gbd-1.jpg)