Chhattisgarh
केंद्र सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन शौचालय को सारंगढ़ जनपद ने दिया फ़र्जी का मुहूर्त रूप
सारंगढ जनपद कागजो में हो गया पूरा ओडीएफ सरपंच,सचिव की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल…
*सारंगढ। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन एस.बी.एम. के तहत शौचालय बनने की प्रपोजल जारी हुआ था। जिससे रायगढ जिले के सारंगढ जनपद क्षेत्रो के 125 पंचायतो पर सर्वे के आधार पर बनना पंचायत एजेंसियों के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया, जिसके हिसाब से बनना शुरू हुआ कुछ दिन तक तो ग्रामीणों को बताया गया कि आप अपने रुपये लगाकर 12 हजार से कंप्लीट करवा लो फिर आपके खाता में पंचायत के द्वारा भेजा जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ। ऐसे शिकार हुए बहोतो पंचायत है जिन्होंने अपना रुपए फसाकर शौचालय बनवा लिया है लेकिन अभी तक उनकी सहायता राशि नही मिल पाया है। सारंगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हिर्री जैसे हज़ारो ग्राम पंचायत है जहाँ एक ही हितग्राही की शौचालय को 3 से 4 लोगों के नाम पर जीओ टेक कर पास करवाया गया है जिसकी जीता जागता सबूत आपको ग्राम पंचायत हिर्री में तमाम घर मिल जाएगा जहा शौचालय बना ही नही है लेकिन कागज पर उनकी शौचालय बनकर तैय्यार हो गया है यहां तक इस्तेमाल भी कर रहे है।
सूत्रों से माने तो 125 पंचायतों में अब तक किस भी पंचायत में एसबीएम के तहत बनने वाले शौचालय में 12 हजार की खपत नही आई होंगी जितने भी शौचालय बने है सभी मे 6 से 7 हजार तक कि बजट लगी होगी ये हम नही कहते वास्तविकता कहती है आप जाकर वहां अंदाजा लगा सकते है कितनी लागत आयी है उसे जिला पंचायत से शेड्यूल दिया गया था इस मॉडल में बनना है। कहकर जानकारी दिया ट्रेनिंग दिया गया था, लेकिन उस लेबल में तैयार करते तो शायद अधिकारी को कमीशन नही मिलता और सरपंच, सचिवों को देने के लिए बचता नही जबकि मजदूरों के माध्यम से बनना था लेकिन सरपंच के द्वारा ठेका देकर बनवाया गया
लीच-पिच शौचालय बनाने की मापदंड क्या है
- शौचालय का गड्ढा 1 मीटर गोलाई एवं 1 मीटर गहराई।
- पेयजल श्रोत से 10 मीटर की दूरी पर बनाना है।
- शौचालय गड्ढा में जालीदार जुड़ाई
- जक्शन चेम्बर से लीच पिट तक 1:10 का ढाल
- रूरल पैन की स्थापना पीछे की दीवार से 9 इंच की दूरी पर स्थापित
- शौचालय की आंतरिक आकार कम से कम 1 मीटर चौड़ा 1.10 मीटर लम्बाई
- शौचालय कमरे की ऊँचाई सामने सामने की ओर 6.5 फ़ीट एवं पीछे की ऊँचाई 6 फ़ीट
- छत के ऊपर पैरापेट वाला निर्माण
- एक बार मे एक ही गढ्ढे चालू
- गैस पाइप की आवश्यकता नही
- और शौचालय की दरवाजा बाहर की ओर खुलना चाहिए
इतने नियमो को पालन करना है जिससे शौचालय पूरा हो जाएगा लेकिन किसी भी पंचायतो में सारंगढ़ जनपद के इस आधार पर नही बनी है।
जनपद सारंगढ क्या कहते है स्वच्छ्ता प्रभारी पीयूष तिवारी…
आपको जानकारी चाहिए तो आप सूचना का अधिकार लगा लो उससे आपको पूरी लिस्ट मिल जाएगी या पंचायत सचिव से सम्पर्क कीजिये वो आपको देंगे लिस्ट. मुझे लिस्ट देने या बताने की अधिकार नही है।
कहते है सचिव… मेरे पास लिस्ट नही है जनपद में आप जाकर पता कीजिये।
*सारंगढ़-जोहार छत्तीसगढ़