पिथौरा (महासमुन्द)। मेमरा के जनपद सदस्य के घर पिथौरा पुलिस की दबिश महिला जनपद सदस्या लक्ष्मी यादव 20 लीटर से अधिक अवैध शराब के साथ घर से हुई गिरफ्तार।
पिथौरा पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत, पकडे गई महिला लक्ष्मी यादव जनपद सदस्य है। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कौशलेद्र पटेल, पिथौरा थाना प्रभारी दिपेश जायसवाल ने की कार्रवाही, 34 . 2 के तहत की जा रही है कार्रवाही।