पुलिस ने पकड़ी साढ़े तीन लाख की हेरोइन, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक पर दी दबिश, बरामद हुई हेरोइन, मोबाइल और तौल मशीन - नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की सख्त मुहिम जारी

रायपुर hct : आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹3 लाख 50 हजार कीमत की हेरोइन जब्त की है। जानकारी के अनुसार, दो तस्कर ट्रक में नशीला पदार्थ छिपाकर उसकी बिक्री करने की फिराक में थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आमानाका पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब से जुड़ा कनेक्शन
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरदीप कुमार और मनजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के तरनतारण जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे हेरोइन को ट्रक में रखकर रायपुर सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
बरामदगी में पुलिस की तत्परता
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34.60 ग्राम हेरोइन, एक तौल मशीन, दो रेडमी मोबाइल फोन और एक ट्रेलर वाहन जब्त किया है। बरामद हेरोइन की बाजार में अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के बाद आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है ताकि तस्करी के नेटवर्क की कड़ियों तक पहुंचा जा सके।
लगातार अभियान जारी
आमानाका पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में रायपुर पुलिस ने कई बार नशे की खेप पकड़ी है, जिससे यह साफ होता है कि पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार शिकंजा कस रही है।





