National
थाने में खड़ी गाड़ी से पिकनिक मनाना पुलिस वालों को पड़ गया भारी।
थानों में विभिन्न मामलों में जप्त गाड़ियों का पुलिस वाले किस कदर नाजायज फायदा उठाते हैं, इसका एक तरोताजा मामला लखनऊ के गोमती नगर थाने से प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया (whatsapp) के माध्यम से उजागर यह समाचार पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षकों और दारोगाओं की पोल खोल रही है।
लखनऊ। दरअसल खबर के मुताबिक मामला यह है कि, रविवार को पैसों के लेनदेन में हुए झगड़े में पुलिस राह चलते युवक की गाड़ी जप्ती बनाकर थाना ले आई थी। और फिर उसी गाड़ी में थाने के कुछ स्टॉफ पिकनिक मनाने लखीमपुर गई थी। जिसकी जानकारी गाड़ी मालिक को लगते ही उसने GPS से गाड़ी लॉक कर दी। अब लखीमपुर गई GN पुलिस टीम गाड़ी में बंद है और गोमतीनगर पुलिस; गाड़ी मालिक से मान-मनौवल में जुटी हुई है।
खबर यह भी है कि जैसे ही उक्त बातों की जानकारी कमिश्नर को हुई उन्होंने तत्काल प्रभाव से SHO गोमतीनगर को लाइनहाजिर कर दिया।