मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों की धार्मिक यात्रा शुरू
वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे खिले, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुर से रवाना हुई श्रद्धालुओं की बस

गुरुर (बालोद) hct : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ने एक बार फिर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। गुरुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से 25 से 30 महिला और पुरुष श्रद्धालु इस योजना के अंतर्गत तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए। इन यात्रियों को द्वारिका, सोमनाथ और नागेश्वर जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के बाद वापस लाया जाएगा।
श्रद्धालुओं को मिली हरी झंडी
यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर जनपद पंचायत गुरुर की अध्यक्ष सुनीता साहू ने बस को हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई यह पहल न सिर्फ उनके धार्मिक जीवन का सम्मान है, बल्कि समाज में सेवा और संस्कार की भावना को भी सशक्त करती है।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सनौद खेमलाल देवांगन, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत आनंदपुर संजय साहू, ग्राम पंचायत बोहारडीह के सरपंच राजेंद्र साहू, भाजपा मंडल सनौद के महामंत्री ललित गजेन्द्र, सहित मितेश साहू और सुरेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। सभी ने यात्रियों का स्वागत किया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की।
धार्मिक अनुभव की प्रतीक्षा में बुजुर्ग
गुरुर क्षेत्र के बुजुर्गों ने यात्रा को लेकर उत्साह जताया। किसी ने कहा कि यह उनके जीवन की पहली बाहर की धार्मिक यात्रा है, तो कोई भगवान के दर्शन की प्रतीक्षा में भावुक नज़र आया। सरकारी व्यवस्था के तहत बस, भोजन और रहने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के तीर्थ स्थलों का आनंद ले सकें।
जनपद अध्यक्ष की पहल पर मिला सराहना
जनपद अध्यक्ष सुनीता साहू की मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएँ समाज में सम्मान और सहभागिता का वातावरण बनाती हैं। उन्होंने प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे यात्रा के दौरान आवश्यक सहयोग प्रदान करते रहें ताकि सभी यात्री सुरक्षित और सुखद अनुभव लेकर लौटें।






