भैयाथान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1 वर्षो से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
*दीपेंद्र शर्मा।
सूरजपुर (hct)। मुखबीर की सूचना पर भैयाथान पुलिस ने हत्या के मामले में आज एक फरार आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
क्या जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी आने के बाद लोग “गांधारी” बन जाते है ?
हादसा की न्योता देता जर्जर पानी टंकी।कोरिया (hct)। 10 से 12 साल पुराने टंकी हो रहे हैं जर्जर प्रशासन अब भी चुप है कोरिया जिले के बड़ा बाजार चिरमिरी वार्ड नंबर 28 में स्थित नगर पालिका निगम द्वारा बनवाया गया यह टंकी लगभग 10 से 12 साल पुराना हो चुका है जो अब पूरी तरह से जर्जर की स्थिति पर है इसकी स्थिति को देखते हुए या टंकी कभी भी गिर सकता है। वर्तमान में 28 नंबर वार्ड के पार्षद श्रीमती कंचन जसवाल जो कि नगर पालिका निगम के महापौर भी हैं, आसपास लोगों ने बताया इसकी सूचना भूतपूर्व पार्षद तथा वर्तमान पार्षद को भी दी गई परंतु किसी ने आंख उठाकर भी एक बार नजर नहीं मारा; जबकि आसपास के लगभग सभी लोग इसी जगह से पीने का पानी नहाना द्वारा इसी टंकी से करते हैं। आपको बता दें वर्तमान पार्षद इसी टंकी के बगल से होकर अपने ऑफिस नगर पालिका निगम जाती हैं परंतु उन्हें भी इस टंकी का जर्जर स्थिति नजर नहीं आता है इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2019 होली के दिन ग्राम बस्कर में आपसी विवाद के कारण विजय बसोर पिता लक्ष्मी बसोर को गांव के शंकर प्रसाद, केश्वर प्रसाद, बिहारी लाल, पप्पू सिंह, राजकुमार, बलराम, कलमसाय उर्फ खेदू तथा एक नाबालिक आरोपी ने लाठी-डण्डे, पत्थर से मारकर हत्या कर दिए थे। मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था तथा 1 आरोपी कलमसाय उर्फ खेदू घटना दिवस से फरार था; जिसकी पतासाजी पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी। सोमवार की रात्रि में थाना प्रभारी झिलमिली को मुखबीर से सूचना मिली कि मामले का आरोपी कलमसाय बस्कर के घने जंगल में लुक-छिप कर रह रहा है।
एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के नेतृत्व में थाना प्रभारी झिलमिली जंगल में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सावधानीपूर्वक आरोपी को पकड़ने पहुंची। ग्राम बस्कर के जंगल में आरोपी की खोजबीन करने पर आरोपी कलमसाय उर्फ खेदू पिता जीतराम बरगाह उम्र 55 वर्ष ग्राम बस्कर पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने मामले के आरोपी को गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली चित्रलेखा साहू, प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक निलेश जायसवाल, हितेश्वर राजवाड़े, हेमंत सिंह, नोबिन लकड़ा, रामा सिंह व राकेश कुमार सक्रिय रहे।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt