रायगढ़। जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा मांस व मटन की बिक्री हेतु सुबह 5 से 9 बजे तक का छूट दिया जाना एक हिसाब से लाक डाउन के नियमों खिल्ली उड़ाने जैसे प्रतीत हो रहा है। एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार लाक डाउन का पालन करने व सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु निवेदन व हरसंभव प्रयास कर रहे हैं; किन्तु जिला प्रशासन व निगम द्वारा मांस व मटन की बिक्री का छूट दिया जाना समझ से परे है !
राशन, सब्जी, फल व अन्य खाद्य सामाग्री की बिक्री करने वाले छोटे व बडे दुकानदारों मे भारी संख्या में वृद्धि हुई है। अधिकांश छोटे बड़े लोग इस व्यापार में शामिल हो गये हैं तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिक निगम, समाजसेवी संस्थायें सभी लोगों को सड़क में उतरना पड गया है और अब मांस व मटन की बिक्री का छूट दिया जाकर लाक डाउन को सफल बनाने व घर पर ही रहकर सामाजिक दूरी बनाये रखने वाले उद्देश्य पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है, ऐसे मे शहर की कांग्रेस सरकार व विपक्ष की भाजपा पार्षदों की चुप्पी समझ से परे हैl
इस प्रकार व्यवसाय को बढ़ावा देकर और अधिक छोटे बड़े व्यापारियों व खरीददार लोगों को घर से निकलने का मौका देना व छूट देना शहर सरकार पर भी सवाल खड़े करता है वहीं लॉक डाउन को सफल बनाने की आखिर ये कैसी नीति व व्यवस्था है, क्या इसी के लिये स्थानीय लोगों ने शहर सरकार में कांग्रेस को चुना।
*लक्ष्मी कान्त दुबे।