ब्रेकिंग न्यूज़ : मुखबिरी पर हुई कार्यवाही में 34 पव्वा शराब जप्त।
पिथौरा (महासमुंद)। प्रदेश मे शराब दुकान बंद होने के बावजूद नगर के मध्यस्थल मे छापामार कार्यवाही के दौरान 34 पव्वा देशी व अंग्रेजी अवैध शराब पकड़ा गया, उक्त युवकों द्वारा शराब को अवैध तरीके से विक्रय किया जा रहा था, दोनो युवकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत करवाई कर रिमांड में भेजा गया।
ज्ञात हो कि बीते सप्ताह भर से नगर के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान बंद होने के बावजूद पिथौरा नगर के वार्ड क्रमांक 12 मे स्थित मकान से अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी। छापे के दौरान घर के बाड़ी मे गड्ढों के अंदर छिपाकर रखी गई शराब बरामद किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब की सूचना पर पिथौरा नगर के वार्ड क्रमांक 12 मे बिरजू कुशवाहा के घर छापामार कार्यवाही की गई जहां से अवैध शराब बरामद किया गया ! सूचना के अनुसार साथ में लगे एक अन्य घर में भी छापामार कार्रवाई की गई दोनों के पास से कुल 34 34 पव्वा देशी व अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिस पर आरोपी गीतेश कुशवाहा पिता बिरजू कुशवाहा उम्र 25 वर्ष, व कमलेश चौधरी पिता रामदुलार चौधरी उम्र 25 वर्ष के ऊपर आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्रवाई में टीआई कमला पूसाम, एएसआई अनिल पालेश्वर जयसवाल, सौरभ वंशवाद समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।