Chhattisgarh
प्लास्टिक मुक्ति के लिए 21 सितम्बर को अभियान चलाया जायेगा।
कीटनाशक दवाई दुकानों में लगातार होगी कार्यवाही
गरियाबंद । मंगलवार कलेक्टर श्याम धावड़े ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की , समीक्षा के दौरान कीटनाशक दवाई दुकानों में लगातार कार्यवाही करने कृषि और राजस्व विभाग को निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि गरियाबंद जिले को प्लास्टिक मुक्त जिला बनाने के लिए सायकल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही अब 23 सितम्बर को
नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत जिला गरियाबंद के नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 18 सितम्बर 2019 को किया जाना था, किन्तु उक्त दिवस को राज्य स्तर पर नगर पालिका अध्यक्ष का आरक्षण कार्यक्रम आयोजित होने के कारण वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही अब 23 सितम्बर को वन विभाग स्थित आक्सन हाल में प्रातः 11 बजे से की जायेगी।