
गरियाबंद। जिले में रबी फसल अवशेष जलाने पर 6 लोगों के विरूद्ध गरियाबंद एस.डी.एम बी.आर. साहू द्वारा कार्यवाही की गई हैं। एस.डी.एम. द्वारा उक्त कार्यवाही तहसीलदार गरियाबंद द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद तहसीलदार ने राष्ट्रीय हरित न्यायालय सेन्ट्रल जोनल बेच के आदेश का हवाला देते हुए 6 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की गई। जिसमें ग्राम मैनपुर-2 के सीताबाई, डुमेश्वर, श्रवण तथा ग्राम कोचवाय के भगवती, योगेश और लेखराम का नाम शामिल है। खेत में फसल अवशेष जलाने पर उक्त कृषकों से 2500 रूपये से 5000 रूपये तक अर्थदण्ड वसूल की जायेगी।
ज्ञात हो कि जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी अंतर्गत 50 गौठान निर्माण किया जा रहा है। गौठान में पशुओं के लिए चारा हेतु कृषकों से दान में पैरा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा खेतों में फसल अवशेष जलाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
आज भी जला रहे हैं खेतो में फसल अवशेष
लगता है खेतों में अवशेष नही जलाने को लेकर पर्याप्त प्रसार प्रचार व कार्यवाही की आवश्यकता है। मंगलवार दिन भर नहरगांव व नागाबुडा के बीच खेतों में अवशेष जलाने का नजारा दिखाई दिया।
