*कोरिया ब्रेकिंग : कोल डस्ट की समस्या और उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ साथ ही जंगली जानवरों की धमक।
*दीपेंद्र शर्मा।
कोयलांचल क्षेत्र चरचा कॉलरी में रहने वाले लोग कोल डस्ट की समस्या से परेशान हो रहे है कोयला निकासी की चिंता तो चरचा आर.ओ के सब एरिया मैनेजर को है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के प्रति ध्यान नहीं है चरचा आर.ओ के रेलवे साइडिंग स्थानीय वार्ड नंबर 4 सुभाष नगर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है इस साइडिंग में रेल रैक लोड करने तथा बैंकर से उड़ने वाले कोल डस्ट से पूरी कॉलोनी प्रदूषण की चपेट में आ जाती है
कोल डस्ट की वजह से बैंकर के किनारे रहने वाले लोग और व्यापारी बहुत ज्यादा परेशान है लोग बताते हैं कि मकान और दुकान में नियमित साफ-सफाई नहीं की जाए तो 24 घंटे में ही डस्ट की मोटी परत बैठ जाती है जिस वजह से इन व्यापारियों के व्यापार पर भी फर्क पड़ता है ठंड और गर्मी में यह समस्या और बढ़ जाती हैं कोल डस्ट की समस्या से लोगों को निदान नहीं मिल पा रहा है कॉलरी प्रबंधक भी इन समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है और ना ही कॉलरी प्रबंधक द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता है।
कोल डस्ट से सॉस संबंधित बीमारियां होने का खतरा ज्यादा रहता है कोल डस्ट से आंख की बीमारियां भी होती है यह बच्चों के लिए और घातक होता है किंतु इसके बावजूद भी कॉलरी प्रबंधक अपनी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए खड़ा है बताया जाता है कि इस इलाके में कोल डस्ट इतना ज्यादा है कि खाने से लेकर के पानी तक दूषित हो जाता है इसके बावजूद प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है।
जिला के कोने कोने में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है
बहुत दिन से चर्चा हो रही थी चिरमिरी के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ 144 धारा का उल्लंघन बहुत अच्छे से किया जा रहा है
आज या बहुत ही साफ तरीके से देखने को भी मिल गया खंडगवा मनेंद्रगढ़ बैंकों तरफ भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है आज जब बड़ा बाजार चिरमिरी के सहकारी बैंक के मैनेजर से बात किया गया तब उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि लोग अपने पैसा लेने आते हैं और जब पैसा ना मिले तो उन्हें उदासी होकर वापस जाना पड़ता है बैंक कर्मचारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जा रहा है और माइक लगा कर लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि दूरी बनाकर रखें परंतु वहां किसी व्यक्ति ने भी अपने मुंह में मास्क नहीं लगाया था जब उनसे पूछा गया कि आपने पुलिस प्रशासन को सूचना दी तब उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आती है और जब तो या लोग दूरी दूरी हो जाते हैं परंतु पुलिस प्रशासन के जाते हैं फिर से इसी प्रकार के बैठ कर लेते हैं सबसे मजे की बात तो यह है की सरकारी बैंक के 100 कदम की दूरी पर ही चिरमिरी थाना है परंतु पुलिस प्रशासन का एक भी कोई कर्मचारी वहां नजर नहीं आया अब भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही थी तथा बैंक मैनेजर ने बताया कि वहां पर उनके पास स्टाफ की कमी है इसलिए काम भी बहुत देरी से हो रहा है।
जानवरों ने किया शहर की ओर रुख
सोमवार की देर शाम आजाद नगर ग्राउंड स्थित माता के मंदिर की सीढ़ियों पर विशालकाय भालू विचरण करते हुए पहुंच गया। जिससे वहां उपस्थित स्थानीय लोग भालू को एकाएक देखकर डर गए वहीं कुछ युवाओं के द्वारा भालू की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद करने की होड़ लग गई।गौरतलब है कि, लॉकडाउन के बाद शहर की सड़कें सुनी हो गई हैं। सड़कों पर आवाजाही बंद होने के बाद भालूओं ने रहवासी क्षेत्रों में चहलकदमी शुरू कर दी है। जंगलों से निकलकर भालू सड़कों से होते आवासीय कालोनी में भी आने लगे हैं। विगत दिवस की मादा भालू के शावक की मौत के पश्चात मादा भालू आक्रामक होकर वनांचल क्षेत्र में विचरण कर रही है जिससे लोगों की और पालतू पशुओं पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा जंगली जानवरों को रास आने लगा है।
इन्हीं ख़बरों के बीच चिरमिरी शहर के गोदरीपारा के जंगल में नर और मादा भालू की लड़ाई के बीच की छोटा भालू की जान चली गई। वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर सूर्यदेव सिंह को सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक भालू का पंचनामा कर पोस्टमार्टम होने के बाद मृत भालू को अग्नि दी गई इस मौके में राय सिंह मार्को, डिप्टी रेंजर सूर्यदेव सिंह तथा शिवकुमार उमेश कुमार विश्वजीत यादव मनोज सोनवानी नरेश सिंह राधेश्याम कश्यप अनिल मौके पर मौजूद थे।